अब मोबाइल से ऑनलाइन आधार कार्ड में अपना एड्रेस अपडेट करे घर बैठे

दोस्तों अब आधार कार्ड में अपना एड्रेस अपडेट  करना बहुत ही आसान हो गया हे। आप अपने मोबाइल से भी आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कर सकते हे। मेने खुद ने अपना आधार मोबाइल से अपडेट किया हे। पहले आधार अपडेट करना बहुत मुश्किल होता था लेकिन जब से सब काम ऑनलाइन हुआ हे, आधार कार्ड में कोई भी चेंज करना बहुत सरल हो गया हे। -अब आधार कार्ड में मोबाइल से भी कर सकते है एड्रेस अपडेट

में इस लेख में आपको अपने आधार कार्ड में मोबाइल की सहायता हे अपना address अपडेट करना बताऊंगा। जी हाँ यह तरीका बहुत जल्द हो जाता हे, मोबाइल में बस इंटरनेट होना चाहिए और आपके पास एड्रेस का डॉक्यूमेंट होना चाहिए जिसे आपको एड्रेस प्रूफ के तोर पर अपलोड करना होगा। – अब आधार कार्ड में मोबाइल से भी कर सकते है एड्रेस अपडेट

अब आधार कार्ड में मोबाइल से भी कर सकते है एड्रेस अपडेट

दोस्तों यदि आपको भी अपने आधार कार्ड में अपना पता यानि कि address चेंज करना हे तो आप, बिलकुल सही जानकरी देख रह हे | में आपको इस पोस्ट में मोबाइल से आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करने के बारे में पूरी जानकरी दूंगा, और आप सिर्फ 5 मिनट में ही अपने एड्रेस को चेंज कर पाएंगे, तो चलिए जानते हे आधार कार्ड में पता उपडते कैसे करते हे वो भी मोबाइल से।

mobile se HDFC loan status check kaise kare 

online gas subsidy status check karne ka tarika

आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आपको क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए।

इनमे से कोई भी एक डॉक्यूमेंट आपको अपलोड करना होगा  जिस पर आपका फूल एड्रेस लिखा हुआ हो और जिस एड्रेस को आपको अपडेट करना हे उस एड्रेस डॉक्यूमेंट को ही अपलोड करे नहीं तो वह मन्ये नहीं होगा और आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जायेगा। याद रहे आपको जो address update करना हे उसी का डॉक्युमेंट सबमिट करें, साथ ही डॉक्युमनेट पर  आपका फोटो भी होना चाहिए।

  •  Passport
  • Ration card
  • NREGS job card
  • Government photo ID cards
  • PAN cardDriving license
  • Voter ID Kissan photo passbook
  • Pensioner photo card
  • Disability ID card or handicapped medical certificate

मोबाइल से आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कैसे करें जाने तरीका।

1.  UIDAI की वेबसाइट को ओपन करें

अब आधार कार्ड में मोबाइल से भी कर सकते है एड्रेस अपडेट

मोबाइल में सबसे पहले आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट UIDAI को ओपन करे – लिंक पर क्लिक करें

2. My Aadhar पर क्लिक करें

अब आधार कार्ड में मोबाइल से भी कर सकते है एड्रेस अपडेट

वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको my aadhar पर पर जाना हे जैसा की निचे फोटो में बताया हे।  my aadhar आपको वेबसाइट के main manu में दिख जायेगा।

3. update your address online पर क्लिक करें

अब आधार कार्ड में मोबाइल से भी कर सकते है एड्रेस अपडेट

जैसे ही आप my aadhar पर जाएंगे आपको update your address online  ऑप्शन दिखयी देगा।  आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना हे – नीचे फोटो मे देखे।

4. proceed to update address पर क्लिक करें

यहाँ पर आपको proceed to update address पर क्लिक करना हे।

5.अपना aadhar number दर्ज करें। 

आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना हे जिस आधार कार्ड मे आपको अपना पता चंगे करना हे ओर उसके नीचे captcha verification मे काले रंग मे लिखे अक्षर दर्ज करने हे फिर send OTP पर क्लिक करें।

6. send OTP पर क्लिक करें।

 

आपने आधार नंबर मे address update करेने के लिए आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा। आधार कार्ड मे जो नंबर रजिस्टर हे उस पर एक otp आएगा  उसे दर्ज करना हे ओर login पर क्लिक करना हे।

7. update address

यहाँ आपको दो ऑप्शन दिखेंगे पहला update address via address proof ओर दूसरा update adress via secret code आपको पहला ऑप्शन चुनना हे ओर उस पर क्लिक करना हे। यहाँ आपको एक फॉर्म भरना हे जिसमे आपको सिर्फ अपने एड्रैस को भरना हे निचे फोटो में देखे।

8. submit address proof document

इस ऑप्शन मे आपको कोई भी एक फोटो पहचान पत्र address document के रूप मे अपलोड करना होगा।  याद रहे document पर आपका फोटो ओर address होना चाहिए। document submit करने के बाद submit  पर क्लिक करें।

9. acknowledgement slip

आपका एड्रेस सही से अप्रूव होने के बाद आपको acknowledgement slip मिलेगी आप चाहे तो इस का एक screen शॉट या फिर प्रिंट आउट ले सकते हे।  बस आपका address aadhar में update हो गया हे 24 घंटे बाद आप इसका स्टेटस देख सकते हे स्टेटस देखने के  यहाँ click करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Secure Content