Ek mobile me do Whatsapp kaise chalaye
Ek mobile me do Whatsapp kaise chalaye :- दोस्तों आजकल हर कोई whatsapp का इस्तमाल करता हे। व्हाट्सप्प बहुत ही पॉपुलर सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म हे। स्मार्टफोन में आजकल दो सिम कार्ड की सुविधा आती हे और हम एक मोबाइल में दो नंबर यूज़ कर सकते हे। लेकिन समस्या तब आती हे जब हम, एक मोबाइल में एक ही whatsapp use कर पा रहे होते हे।
क्या आप भी अपने एक मोबाइल में दो अलग अलग नंबर से व्हाट्सप्प चलना चाहते हे ? तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पड़ रहे हे , दोस्तों में इस लेख में आपको :- Ek mobile mein do number se Whatsapp kaise chalaye एक मोबाइल में दो अलग अलग नंबर से whatsapp कैसे चलाये इसकी जानकारी दूंगा। – Ek mobile me do Whatsapp kaise chalaye
एक मोबाइल में दो नंबर से व्हाट्सप्प इस्तमाल करने का यहाँ एक तरीका हे जोकि बहुत आसान हे। नार्मल व्हाट्सप्प मेसेंजर तो आप यूज़ करेंगे ही , लेकिन एक और दूसरे नंबर से उसी मोबाइल में whatsapp चलने के लिए आपको Gbwhatsapp नाम की एक और एप्लीकेशन इनस्टॉल करनी होगी।
दो नंबर का इस्तमाल एक ही मोबाइल में करता हे ऐसे में समस्या तब आ जाती हे क्योंकि whatsapp app हमें एक मोबाइल में दो नंबर से whatsapp चलने की सुविधा नहीं देता हे , लेकिन इसका हल हे GBWatsapp जी हाँ में gbwhatsapp की बात कर रहा हूँ , इस application की मदद से हम एक मोबाइल में दो नंबर से व्हाट्सप्प चला पायेंगे तो आइये जानते हे की कैसे हम gbwhatsapp की हेल्प से
Ek mobile me do Whatsapp kaise chalaye
तो चलिए स्टेप by स्टेप जानते हे की एक मोबाइल में दो अलग अलग नंबर से दो व्हाट्सप्प कैसे चलाया जाता हे।
1. download Gbwhatsapp app
सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल में एक app डाउनलोड करना होगा जिसका नाम हे Gbwhatsapp इस app को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
2. install application Gbwhatsapp
अब आपको gbwhatsapp file को ओपन करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेना हे। यह बिलकुल नार्मल व्हाट्सप्प मेसेंजर जैसा ही हे इनस्टॉल करने में बहुत ही आसान हे। यहां आपको तीन बार NEXT , NEXT , NEXT पर क्लिक करना हे और app install करनी हे।
3. verify your new Second phone number
इस स्टेप में आपसे नंबर डालने के लिए कहा जायेगा। इसमें आपको नए नंबर डालने हे जिसेसे आप नया whatsapp में चलना चाहते हे। मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा जिसे दर्ज करने पर अपना रजिस्ट्रेशन कम्प्लीट हो जायेगा।
4. send OTP
GB Whatsapp को ओपन करने के बाद इसमें अपने दूसरे फोन नंबर को दर्ज करे। फोन नंबर दर्ज करने के बाद “Send OTP” का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
अब आप मजा लीजिये अपने मोबाइल में दो दो व्हाट्सप्प का और वो भी दो अलग अलग नंबर से। दोस्तों आर्टिकल पसंद आये तो शेयर और लाइक जरूर करना thanks