mobile me call forward/divert kaise kare
mobile me call forward/divert kaise kare : हेलो दोस्तों इस लेख में आपको मोबाइल में कॉल फॉरवर्ड करने का तरीका बताया जायेगा। एंड्राइड मोबाइल में यह सेटिंग बहुत लोगो को नहीं पता होती हे। कॉल फॉरवार्डिंग करना बहुत ही आसान हे , जो लोग मोबाइल में कॉल को किसी अन्य नंबर पर फॉरवर्ड या डाइवर्ट करना चाहते हे उनके लिए यह जानकारी बहुत उपयोगी साबित होने वाली हे। तो अंत तक इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े।
mobile me kisi video ko hide kaise kare
दोस्तों अक्सर लोगो को मोबाइल के कुछ जरुरी सेटिंग्स के बारे में जरुरी जानकारी का आभाव होता हे और वह परेशान होते हे , मोबाइल में कॉल फॉरवार्डिंग सेटिंग भी कुछ जरुरी फीचर मेसे एक हे। अक्सर इस जरुरी फंक्शन का इस्तमाल हमारे लिए उपयोगी साबित होता हे। यहां कॉल फॉरवर्ड करना या किसी अन्य नंबर पर अपनी वर्तमान कालिंग को डाइवर्ट करना एक अच्छा तरीका साबित हो सकता हे।
हम में से कई लोग ऐसे हे जिन्होंने हाल ही में मोबाइल फ़ोन लिया हे या जिन्हे ज्यादा एंड्राइड मोबाइल के फीचर्स के बारे में जानकारी नहीं होती हे। तो में आपका काम आसान करने वाला हूँ और आपको अपने मोबाइल में कॉल फॉरवार्डिंग फंक्शन सक्षम करने की जानकारी बहुत ही सरल तरीके से समझने की कोशिश करूँगा ताकि आप भी अपने मोबाइल में कॉल को फॉरवर्ड कर सके किसी अन्य नंबर पर।
realme mobile me fingerprint lock kaise kare
mobile me call forward/divert kaise kare
अपने मोबाइल में कॉल फॉरवार्डिंग सक्षम करने के लिए आपको निचे बताये हुए निर्देशों को फॉलो करना होगा और कुछ ही देर में आप अपने मोबाइल की कॉल को फॉरवर्ड या डाइवर्ट करने में सफल होंगे, स्टेप by स्टेप जानकारी।
1. फ़ोन कॉल की सेटिंग में जाये
यह सेटिंग आपको आपके मोबाइल के फ़ोन कॉल वाले सेक्शन में मिलेगी। जैसे ही आप फ़ोन या call आइकॉन पर क्लिक करेंगे आपको डाइल पडे के ऊपर राइट साइड में कोने पर यह setting मिलेगी। जैसा की निचे फोटो में दिखाई दे रहा हे।
2. carrier call setting पर जाये
इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी जिसमे आपको अन्य सेटिंग ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे की voicemail, fixed dialing numbers, call forwarding, call barring, additional setting इन सभी ऑप्शन मेसे आपको call forwarding ( काल फॉरवार्डिंग ) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हे जैसा निचे फोटो में दिखाई दे रहा हे।
3. कॉल फॉरवार्डिंग (कॉल फॉरवार्डिंग ) पर क्लिक करे
जब आप अपने मोबाइल में call forwarding सेवा सक्षम करते हे, तो इस ऑप्शन में आपके सामने चार सेटिंग दिखाई देगी जो कि call forward की सेटिंग हे निचे इन सभी चार कॉल forward के बारे में विस्तार से बताया गया हे
call forward ki different conditions
यहां पर कॉल फॉरवर्ड (call forwarding)/कॉल डाइवर्ट (call divert) दोनों ही एक ही चीज हे। पुराने कीपैड वाले मोबाइल के ज़माने से ही यह सेटिंग मोबाइल में आ रही हे। अब स्मार्ट मोबाइल में भी यह फीचर मौजूद हे। यह बहुत ही उपयोगी फीचर्स हे। कॉल डाइवर्ट या फॉरवर्ड करने से मलतब हे की आपकी अपने किसी भी नंबर पर आने वाली कॉल को किसी अन्य नंबर पर डाइवर्ट कर सकते हे। इस सेटिंग में आपको सामान्य तोर पर चार ऑप्शन मिलेंगे। इन सभी के बारे में हम निचे विस्तार से चर्चा करेंगे।
Always Forward
When Busy
When Unanswered
When unreachable
Always Forward : जब आप Always Forward कॉल फॉरवार्डिंग अपने मोबाइल सक्षम करते हे तो आने वाली सभी कॉल सभी स्थति में हमेशा के लिए डाइवर्ट होकर उस नंबर पर आएगी।जो अपने दर्ज किया हे।
When Busy : जब आप When Busy कॉल फॉरवार्डिंग अपने मोबाइल सक्षम करते हे तो अपना नंबर busy होने पर डाइवर्ट होकर उस नंबर पर आएगी।जो अपने दर्ज किया हे।
When Unanswered : जब आप When Unanswered कॉल फॉरवार्डिंग अपने मोबाइल सक्षम करते हे तो आने वाली कॉल Unanswered की स्थति में डाइवर्ट होकर उस नंबर पर आएगी।जो अपने दर्ज किया हे।
When unreachable : जब आप When unreachable कॉल फॉरवार्डिंग अपने मोबाइल सक्षम करते हे तो आने वाली कॉल unreachable की स्थति में डाइवर्ट होकर उस नंबर पर आएगी।जो अपने दर्ज किया हे।
इस सेटिंग से आप अपने मोबाइल में कॉल फॉरवार्डिंग को सक्षम कर पाएंगे। जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आप से मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए कहा जायेगा अब आपको जिस नंबर पर अपना कॉल फॉरवर्ड करना हे उसे डाले और सेटिंग सेव कर दे आपकी कॉल फॉरवर्ड/डाइवर्ट ही जाएगी।
call forward karne ke fayde
अपनी वर्तमान कॉल को किसी अन्य नंबर पर डाइवर्ट या फॉरवर्ड करने के बहुत सारे फायदे हे तो चलिए जानते हे की आपको क्यों अपनी कॉल को फॉरवर्ड करना चाहिए
- जबकि आप का वर्तमान मोबाइल नंबर नेटवर्क में नहीं हो तो यह सेटिंग आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होने वाली हे। जैसे ही आप ने अन्य नंबर पर कॉल फॉरवार्डिंग को सक्षम किया हे तो आपकी वर्तमान कॉल अब उस नंबर पर फॉरवर्ड हो जाएगी और आप कॉल लेने में समर्थ होंगे।
- जबकी आपके पास दी या दो से अधिक सिम कार्ड हे लेकिन आप वर्तमान में कोई नया नंबर स्तमाल कर रहे हे। लेकिन आपकी अधिकतर कॉल किसी पुराने नंबर पर आती हे जिसे अब आप इस्तमाल नहीं कर रहे होते हे। तो ऐसे में पुराने नंबर की सभी कॉल को नए नंबर पर फोरवड़ या डाइवर्ट करना ही सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकता हे।
- मोबाइल में कॉल फॉवर्डिंग सक्षम करने का एक और फायदा यह भी हे की अपने अभी हाल ही ने एक नया मोबाइल लिया हे जोकि नेनो सिम स्लॉट वाला हे और आपके पर पुरानी सिम हे जोकि बढ़े आकार में हे। तो ऐसे में आप सिम को या तो पोर्ट करा सकते हे या फिर, कॉल फॉरवर्ड करके नए नंबर पर कॉल को डाइवर्ट कर सकते हे।
- कॉल फॉरवार्डिंग अपने मोबाइल में सक्षम करने के लिए यह जरुरी नहीं हे की आपकी वह सिम जिस कॉल फॉरवर्ड इनेबल करना हे उसका मोबाइल में होना अनिवार्य हे। यदि एक बार अपने इस सेटिंग को मोबाइल में सक्षम कर दिया तो। सिम मोबाइल से निकाल कर सुरक्षित घर पर भी रख सकते हे।