जाने शीघ्रपतन के कारण,लक्षण और उपचार
शीघ्रपतन का रामबाण इलाज :- दोस्तों हम में से कई लोगो को शीघ्रपतन की समस्या रहती हे। पुरुषो में होने वाली यह बीमारी आम हे, हर पुरुष को किसी न किसी उम्र में इस शीघ्रपतन की समस्या से गुजर न पड़ता हे। अक्सर लोग इस बड़ी बीमारी को छुपाते हे क्योकि वह अपनी कमजोरी अपने साथी पर जाहिर नहीं होने देना चाहते हे, साथ ही शीघ्रपतन से Erectile dysfunction ( लिंग मे तनाव न होना) की शिकायत भी रहती हे।
शीघ्रपतन में सम्भोग का आनंद चरम सिमा तक पहुंचने से पहले ही कई लोग अपना वीर्य त्याग कर उस आनंद को ख़तम कर देते हे। लेकिन शीघ्रपतन की यह बीमारी कोई बहुत बड़ी समस्या नहीं हे, हमें सिर्फ कुछ आयुर्वेदिक उपचार और घरेलु इलाज से इसे शीघ्रपतन की समस्या का पूरी तरह इलाज किया जा सकता हे।
शीघ्रपतन से होने वाली समस्या
सम्भोग करते समय कई पुरुषो में शीघ्रपतन की समस्या होती हे , अक्सर शीघ्रपतन वाले पुरुष अपने साथी को सेक्स में संतुष्ट नहीं कर पाते हे। क्योंकि प्रवेश के चंद मिनटों में ही पुरुष अपना वीर्ये त्याग देता हे, शीघ्रपतन में पुरुष मानसिक हीन भावना से ग्रषित रहता हे और अपनी इस समस्या को छुपाता हे।
अपनी लम्बाई बढ़ाने के लिए क्या करे उपाय
बालों का झड़ना कैसे रोके क्या करे उपाय
शीघ्रपतन में स्वप्न दोष की समस्या भी रहती हे। शीघ्रपतन में पुरुष के लिंग की नसे इतनी कमजोर हो जाती हे की लिंग में तनाव की संशय भी हो जाती हे,और Erectile dysfunction ( लिंग मे तनाव न होना) लिंक इस्तम्भन दोष में पुरुष अपने साथी के पास जाने से भी कतराने लगते हे, और सम्भोग से दूर भागते हे। तो चलिए जानते हे शीघ्रपतन की समस्या क्यों होती हे।
क्यों होती हे शीघ्रपतन की समस्या
जैसा की मेने कहा हे शीघ्रपतन की समस्या बहुत ही आम बीमारी हे और इसका इलाज भी पूरी तरह मुमकिन हे , शीघ्रपतन अक्सर अनियंत्रित और अनियमित जीवनशैली से भी उत्पन होती हे यहां हम कुछ बिंदु बताएँगे जिससे की शीघ्रपतन की बीमारी बनती हे
- अनियमित जीवन शैली
- खान पान की बुरी आदते जैसे की जंक फ़ूड , फ़ास्ट फ़ूड खाने की बुरी आदत
- मादक पदार्थो का सेवन , जैसे की ड्रिंक करना , नशा करना किसी भी प्रकार का नशा करना
- चिंता करना या बुरे विचारो में लिप्त रहना
- भरपूर नींद न लेना और शरीर को पूर्ण आराम नहीं देना
- किसी दवा का लम्बे समय तक सेवन करना या किसी बीमारी से पहले से पीड़ित हे तो शीघ्रपतन होना संभव हे
- काम वासना में लिप्त रहना , पोर्न मूवीज ज्यादा देखना , सेक्सी फोटो और लड़कियों के बारे में गलत विचार लाना
- हस्तमैथुन की बुरी आदत से ग्रसित , ज्यादा हस्त मैथुन एक बड़ा कारण हे शीघ्रपतन की समस्या को उत्पन्न करने में
शीघ्रपतन के लक्षण क्या होते हे
पुरषो में शीघ्रपतन की समस्या आम हे , इस बीमारी में वीर्य इतना पतला हो जाता हे की नसों में वीर्य नहीं ठहरता हे , वीर्य गाढ़ा नहीं होने से सम्भोग करते समय जल्द ही वीर्य पतन हो जाता हे और ज्यादातर मामलो में वीर्य लिंग प्रवेश के चंद मिनटों में ही निकल जाता हे | इसके लक्षणों में कुछ बाते आम हे जैसे की
- वीर्य का पतला और पारदर्शी हो जाना
- सम्भोग के समय जल्दी वीर्य का निकल जाना
- स्तम्भन दोष , यानि लिंग में तनाव की समस्या , Erectile dysfunction ( लिंग मे तनाव न होना) , लिंक तनाव नहीं ले पाता
- कमजोर नसों के रहते लिंक में तनाव ज्यादा देर नहीं रहता और प्रवेश के दौरान लिंग ढीला पड़ जाना
- स्वप्न दोष का रहना , शोघ्र पतन में वीर्य नींद में ही निकल जाना
- कमजोरी का एहसास होना
- सेक्स का विचार आते ही लिंग में से धात गिरना , हमेशा लिंग मेसे लसलसा पदार्थ निकलना , सम्भोग से पहले लिंग से निकलने वाला चिकना पदार्ध वीर्य नहीं होता हे , इस गलत फेमि में न रहे
शीध्रपतन का घरेलु इलाज जाने
जैसा की मेने बताया हे की यह बीमारी कोई बड़ी समस्या नहीं हे, इसका शत प्रतिशत इलाज सम्भव हे बस आपको अपनी जीवनशैली और आदतों में बदलाव की जरुरत हे। यहाँ में आपको कुछ जरुरी टिप्स और घरेलू इलाज बताऊंगा जिससे आपकी इस समस्या का पूर्ण इलाज सम्भव हे पहले हम शीघ्रपतन ओर Erectile dysfunction ( लिंग मे तनाव न होना) , का घरेलु इलाज के बारे में चर्चा करेंगे।
1 . उड़द दाल का शीघ्रपतन में रामबाण नुस्खा
उड़द दाल का सेवन करने से वीर्य गाढ़ा होता हे , याद रहे हमें उन चीजों का सेवन करना हे जोकि वीर्य को गाढ़ा बनाते हो , उड़द दाल में मौजूद चिकना पदार्थ वीर्य को इतना गधा कर देता हे की सम्भोग के समय आप चाहेंगे तो भी वीर्य नहीं निकलेगा और आपका पार्टनर सेक्स की चरम सीमा तक आनंद महसूस करेगा , बस एक महीने तक उड़द दाल खा कर देखे
2. भिंडी , कटहल का शीघ्रपतन में इस्तमाल
जी हाँ भिंडी और कटहल की सब्जी को अधिक मात्रा में ले , भिंडी और कटहल में मौजूद चिकना पदार्थ आपके शरीर में इतनी शक्ति भर देगा की शिग्रपतन की समस्या 15 दिन में ही दूर हो जाएगी। वीर्य को भिंडी और कटहल इतना गाढ़ा कर देगा की वीर्य आपकी मर्जी के बिना बाहर ही नहीं आएगा और सम्भोग के समय को बढ़ा देगा जिससे आप भी खुश और साथी भी खुश रहेगा।
3 . दूध और हल्दी का सेवन
शीघ्रपतन में दूध बहुत ही काम की चीज हे इसमें इतनी ताकत होती हे की आप खुद 15 दिन में अपने लिंग में उस ताकत को महसूस करेंगे। दूध में एक चममच हल्दी मिलकर रोज सोते समय सेवन करे इससे आपका वीर्य बहुत गाढ़ा हो जायेगा और सेक्स पावर भी बढ़ेगी आप इतनी सम्भोग की इच्छा को महसूस करेंगे , आपका लिंग तनाव में आ जायेगा लेकिन 15 दिनों तक खुद पर संयम रखे।
4. प्याज का सेवन हे शीघ्रपतन का रामबाण इलाज
प्याज में ऐसे गुण होते हे जोकि सेक्स पावर को बढ़ने का कार्य करते हे , ओर जिनको Erectile dysfunction ( लिंग मे तनाव न होना) हो उनको रोजाना प्याज का रस या खाने में प्याज का सलाद अवश्य ले प्याज में शीघ्रपतन का इलाज छुपा हे प्याज वीर्य बनने की गति और वीर्य की गाढ़ा करने में सहयोग करता हे। कई लोग तो प्याज का अचार का भी सेवन करते हे आप भी प्याज के अचार को नियमित खा सकते हे।
5 . तुलसी का शीघ्रपतन में रामबाण इलाज
तुलसी में मौजूद ऑक्सीडेंट आपकी सम्भोग शक्ति बढ़ने में मददगार साबित होंगे आपको सिर्फ तुलसी हे पत्तो को सुबह भूखे पेट चबाकर खाने हे। 4 से 5 पत्तिया तुलसी की बहुत हे , तुलसी की चाय के साथ न पिए सिर्फ सुबह चबाकर सेवन करने से वीर्य गाढ़ा होता हे
शीघ्रपतन का आयुर्वेदिक उपचार जाने
दोस्तों आयुर्वेद में भी शीघ्रपतन के कई सारे रामबाण नुस्खे मौजूद हे,और सेक्स संबधित बीमारियों में आयुर्वेद जैसा इलाज और कहीं नहीं हे। मेरा खुद का आजमाया हुआ हे यह इलाज आपको में यहां शीघ्रपतन के आयुर्वेदिक इलाज के कुछ चुनिंदा नुस्खे बताऊंगा जोकि आपके आसपास और आयुर्वेद मेडिसिन की दुकान पर आसानी से मिल जायेंगे।
1. बड़ी दूधी
बड़ी दूधी, यह आपके आसपास मिल जाती हे शहरों में मिलना मुश्किल हे लेकिन गांवो में बड़ी दूधी घरो के आसपास और खतो में खरपतवार के रूप में उग जाती हे , बड़ी दूधी वीर्य को इतना गाढ़ा बना देगी की 15 दिन में ही शीघ्रपतन की समस्या समाप्त हो जाएगी। बड़ी दूधी का यह नुस्खा बहुत काम का हे यह आपकी सेक्स पावर की भी उत्तेजित करेगा जिन लोगो को Erectile dysfunction ( लिंग मे तनाव न होना) लिंग मे तनाव न होने की समस्या रहती हे उनके लिए भी यह नुस्खा कारगर हे। बस आपको बड़ी दूधी के पत्तों को चबाकर खाना हे या फिर इसे छाया मे सूखा कर भी ले सकते हे।
2. अश्वगंदा ओर शतावरी
अश्वगंधा ओर शतावरी के चूर्ण को दूध मे मिलकर सेवन करे रात को सोते समये अश्वगंधा ओर शतावरी चूर्ण की बराबर मात्रा से एक चम्मच सेवन करने से किसी भी सेक्स प्रोब्लेम से निजात पाया जा सकता हे। ओर जिनको Erectile dysfunction ( लिंग मे तनाव न होना) हो तो यह नुस्खा शीघ्रपतन मे बहुत ही लाभ करी हे अश्वगंधा ओर शतावरी आपके वीर्ये को इतना गढ़ा कर देगी की , संभोग मे आप पूर्ण रूप से साथी को संतुश्त कर पाएंगे।
3. कद्दू के बीज का उपयोग शीघ्रपतन मे
कद्दू के बीजो को छाया मे सूखा लें फिर इसका चूर्ण बनाकर सुभ शाम एक एक चम्मच खाने के बाद लेने से सेक्स पवार बढ़ती हे ओर शीघ्रपतन की परेशानी दूर होती हे। कद्दू के बीजो मे एंटीओक्सीडेंट पदार्थ होते हे साथ ही कद्दू के बीजो मे ज़िंक की भरपूर मात्र होती हे ज़िंक वीर्य बनाने मे मुख्ये तत्व होता हे , जब भी हम वीर्य त्याग ते हे तो हमारे शरीर मे ज़िंक की कमी हो जाती हे कद्दू के बीज मे भरपूर ज़िंक होता हे।
4. गोघरू से शीघ्रपतन का इलाज
गोघरू , यह आपको किसी भी आयुर्वेदिक की शॉप पर मिल जाएगा। गोघरू का इस्तमल लंबे समये से सेक्स संबंधी बीमारियो के इलाज मी किया जाता रहा हे। आयुर्वेद मे भी गोघरू को सेक्स रोगो मे रामबाण इलाज माना जाता हे आप रोजाना इसका सेवन आयुर्वेदिक डॉक्टर के परामर्श से कर सकते हे गोघरू चूर्ण की फोरम मे आपको आसानी से मिल जाएगा। यह शीघ्रपतन ओर Erectile dysfunction ( लिंग मे तनाव न होना) लिंग के तनाव को बेहतर करने मे बहुत लाभकारी हे। जिन लोगो को लिंग मे तनाव न होने की समश्या रहती हे उनके लिए गोघरू बहुत अच्छा हे।
5. कोंच के बीज
कोंच के बीज का उपयोग सेक्स से जुड़ी सभी समश्याओ जेसे की स्वप्नदोष , Erectile dysfunction ( लिंग मे तनाव न होना) और शीघ्रपतन में बहुत ही लाभ कारी हे आपको कोंच के बीज किसी भी आयुर्वेदिक स्टोर पर मिल जाएगी। इसका सेवन आप किसी आयुर्वेदिक डॉक्टर के परामर्श के करे।
शीघ्रपतन में क्या करें क्या न करें
हम में पहले शीघ्रपतन से जुडी सभी मुख्ये बिंदुओं पर चर्चा की हे और उनके समाधान के बारे में भी उपाय बताये हे आपको इन नुस्खों के साथ साथ अपनी आदतों में भी बदलाव की जरुरत के आपको अपनी जीवनशैली को भी बदलना होगा जिससे की समस्या का समाधान जल्द हो सके , शीघ्रपतन में क्या करें क्या न करें –
- तली – भुनी चीजे न खाये
- भरपूर नींद निकले , दिन भर में 6 से 8 घंटे नींद निकले
- शराब और मादक पदार्थो का सेवन न करें
- किसी भी दवा का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के बुल्कुल न करें
- खुद पर संयम रखे , बुरी आदतों से दुरी रखे
- सेक्स और पोर्न मूवीज न देखे
- हस्तमैथुन बिलकुल न करे
- अच्छी और संतुलित खान पान पर ध्यान दे , जंक ओर फास्ट फूड से दूर रहे
- लड़कियों ओर गलत विचारो को उत्पन्न न होने से
- अपने अंदर किसी भी मानसिक वकार या गलत फेमि ने पेदा होने दे , सकारात्मक रहें